इनसे तो IPL में खाता भी नहीं खुल रहा! इम्पैक्ट प्लेयर बनकर भी 0 पर OUT
By Aajtak
Credit: IPL/BCCI/Social Media/ PTI
आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' आया है. इससे कई नए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है.
वहीं कई प्लेयर इस रूल में फिट नहीं बैठ रहे हैं, वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. कुछ तो इस रोल में अपना खाता भी नहीं खोल पा रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ का इस आईपीएल सीजन में दो मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे. लेकिन वह जीरो पर आउट हुए.
शॉ राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में खाता नहीं खोल पाए.
केकेआर के अनुकूल रॉय दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे और जीरो पर आउट हुए.
मुंबई इंडियंस के नेहाल वढेरा पंजाब के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे पर कोई भी इम्पैक्ट नहीं दिखा सके.
अंबति रायुडू इस आईपीएल में कई मैच इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेले हैं. वह राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में दूसरी बॉल पर जीरो पर आउट हुए.
IPL 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' लाया गया है. इस नियम के तहत कोई भी टीम एक इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम में परिस्थिति के अनुसार शामिल करती है.
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का नाम देना होता है.
इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है. इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करता है.
इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो प्लेयर बाहर जाता है. उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाता है.
ये भी देखें
कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन? अश्विन ने लिया ये नाम, कहा-2 साल तक बनाए रखें कप्तान
महिला ड्राइवर ने स्टेडियम के बाहर फैन्स पर दौड़ाई कार... LIVE मैच के दौरान हादसा, VIDEO
'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री