IPL में दिल्ली बना देगी देगी ये शर्मनाक रिकॉर्ड? लक्षण तो ऐसे ही हैं
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
दिल्ली कैपिटल्स का IPL 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. उसे टूर्नामेंट में लगातार पांचवी हार मिली है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मैच नंबर 19 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया.
आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को जीत के लिए 36 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन वह लक्ष्य से 23 रन पीछे रह गई.
बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था.
पर दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में खराब फॉर्म जारी रहा. बेंगलुरू के खिलाफ उसे उम्मीद थी कि जीत मिलेगी. पर उनसे हो ना पाया.
दिल्ली 'टूर्नामेंट की शुरुआत से सबसे ज्यादा लगातार हार' के रिकॉर्ड को बना सकती है. अब तक दिल्ली लगातार 5 मैच हारी है.
सबसे ज्यादा लगातार हार का रिकॉर्ड मुंबई के नाम है, उसने 2022 के आईपीएल सीजन में 8 मैच एक के बाद एक हारे थे.
दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम 2013 में भी 6 बार लगातार अपने IPL मैच हार चुकी है. IPL 2019 में RCB ने 6 मैचों में शिकस्त झेली थी.
IPL 2012 में डेक्कन चार्जर्स ने लगातार पांच हार झेली थीं. मुंबई इंडियंस को IPL के 2014 सीजन में भी लगातार 5 लगातार हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी देखें
कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन? अश्विन ने लिया ये नाम, कहा-2 साल तक बनाए रखें कप्तान
'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', दिग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...
महिला ड्राइवर ने स्टेडियम के बाहर फैन्स पर दौड़ाई कार... LIVE मैच के दौरान हादसा, VIDEO
'भारत-बलूचिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच...', बलूच नेता का पोस्ट VIRAL, वेन्यू भी बताई