आईपीएल के 20वें मुकाबले में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ.
PIC: Instagramआरसीबी की ओर से इस मुकाबले में वैशाक विजय कुमार ने भी भाग लिया. यह विजय कुमार के आईपीएल करियर का डेब्यू मैच रहा.
वैशाक विजय कुमार यह डेब्यू मुकाबला यादगार रहा. विजय कुमार ने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए.
वैशाक विजय कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं.
26 साल के वैशाक विजय कुमार ने अबतक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा विजय कुमार ने 7 लिस्ट-ए मैचों में 11 विकेट और 14 टी20 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं.
रजत पाटीदार के चोटिल होने के बाद विजय कुमार को इस सीजन के आरसीबी की टीम में शामिल किया गया था.
विजय कुमार करियर के शुरुआती दिनों में एक ओपनर बैटर थे, लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी पर ध्यान लगाया.