आरसीबी ने आईपीएल 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी.
PIC: BCCIआरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली.
विराट कोहली ने इस दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर खबर ली.
कोहली ने आर्चर की 17 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल थे.
जोफ्रा आर्चर ने तीन साल बाद आईपीएल में कमबैक किया है. इससे पहले उन्होंने 2020 में आखिरी आईपीएल मैच खेला था.
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में आर्चर से मुंबई इंडियंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.
लेकिन इस मुकाबले में वह फीके दिखाई दिए. जोफ्रा ने चार ओवर्स में 33 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.