IPL: विराट ने बनाया कप्तानी का अनोखा रिकॉर्ड, सब छूट गए पीछे! 

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

IPL 2023 में विराट कोहली ने RCB की एक बार फिर से PBKS के ख‍िलाफ कप्तानी संभाली, इसके साथ ही उन्होंने कप्तानी के भी कई रिकॉर्ड बना द‍िए.

इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी का दम भी नजर आया. विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. 

RCB के न‍ियम‍ित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 84 रनों की पारी खेली. 

विराट ने इस मैच में 555 दिनों के बाद RCB की कप्तानी की. उन्होंने RCB की 141 (20 अप्रैल 2023 का मैच शामिल) मैचों में कप्तानी की है. 

क‍िंग कोहली ने इससे पहले आखिरी बार RCB की कप्तानी 11 अक्टूबर 2021 को एलिमिनेटर मुकाबले में की थी. यह मैच RCB ने तब KKR के ख‍िलाफ खेला था. जहां दो गेंद शेष रहते हुए KKR ने 4 व‍िकेट से जीत दर्ज की थी.

बहरहाल, विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ कप्तानी करते हुए कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. सभी तरह के टी-20 मुकाबलों में उन्होंने बतौर कप्तान कुल 6510 रन बना चुके हैं. 

वहीं RCB  की कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने IPL में 4940 रन बना लिए हैं. उनसे पीछे बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4615 रन), रोहित शर्मा (3789 रन) हैं.