RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला.
PIC/VID: BCCIबेंगलुरु में हुए इस मैच में कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
कोहली ने इस दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड की जबरदस्त धुनाई की.
मार्क वुड काफी रफ्तार से बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन कोहली ने शानदार टाइमिंग से उसका जवाब दिया.
कोहली ने फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की पार्टनरशिप की.
विराट कोहली को अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया.
कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.