दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को जामनगर में 88 साल की उम्र में निधन हो गया.
PIC: Getty/AFPदुर्रानी के निधन के बाद क्रिकेटिंग दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. IPL ने भी सलीम दुर्रानी को याद किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले टीवी स्क्रीन पर दुर्रानी की फोटो दिखाई गई.
साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और मैदान पर मौजूद लोगों ने दुर्रानी की याद में दो मिनट का मौन रखा.
सलीम दुर्रानी के बारे में कहा जाता था कि वो दर्शकों की डिमांड पर छक्का लगा दिया करते थे.
काबुल में जन्मे दुर्रानी एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे और उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेलकर 1202 रन बनाने के अलावा 75 विकेट लिए थे.
दुर्रानी ने 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी.