विराट ने 2016 में आखिरी बार IPL में किया ये काम, अब फिर से...
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP
विराट कोहली का इस आईपीएल में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. वह अब तक 12 मैचों में 438 रन बना चुके हैं.
आईपीएल 2023 में किंग कोहली का एवरेज 39 से ज्यादा और बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 131.53 है.
RCB के कई मैचों में विराट कोहली ने फॉफ डु प्लेसिस की जगह कप्तानी भी की है.
फिलहाल विराट कोहली की टीम RCB आज (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी.
यह आईपीएल का मैच नंबर 65 होगा, RCB को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.
इसी बीच विराट कोहली के प्रैक्टिस सेशन के कुछ PHOTOS वायरल हुए हैं. इसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
विराट ने हाल फिलहाल में बॉलिंग नहीं की है. लेकिन वह कई मौकों पर गेंदबाजी कर चुके हैं और विकेट भी झटक चुके हैं.
विराट ने आखिरी बार आईपीएल में गेंदबाजी 2016 के सीजन में की थी. वह 235 IPL मैचों में कुल 4 विकेट झटक चुके हैं.
विराट ने आखिरी बार आईपीएल में गेंदबाजी 2016 के सीजन में की थी. वह 235 IPL मैचों में कुल 4 विकेट झटक चुके हैं.
वहीं विराट ने वनडे क्रिकेट में भी गेंदबाजी की और 274 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. 115 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 विकेट हैं.
विराट ने गेंदबाजी तो टेस्ट क्रिकेट में भी की है, लेकिन यहां उनके नाम कोई सफलता नहीं है.
ये भी देखें
4 बॉल पर 4 विकेट... कश्मीरी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली डबल हैट्रिक
कौन हैं 21 साल के दानिश मालेवर? जो फर्स्ट क्लास में जड़ रहे शतक पर शतक
ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे
140 KG के बॉलर ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री बॉल, IPL का 21 करोड़ी चित, VIDEO