'4, 6, 6, 4', 'जम्मू-एक्सप्रेस' पटरी से उतरी! खूब हुई धुलाई 

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL का मैच नंबर दिल्ली के 40 अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. जिसमें आईपीएल की दो फिसड्डी टीमों के बीच मुकाबला था. 

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 188 रन बना सकी. 

इस तरह हैदराबाद को 9 रनों से मैच में रोमांचक जीत मिली. इस मैच में हैदराबाद भले ही जीत गई हो, पर 'जम्मू-एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर उमरान मलिक की खूब पिटाई हुई.

उमरान मलिक ने अपने एक ही ओवर में 22 रन दे दिए. इसके बाद उन्हें मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.

उमरान मलिक की धुनाई दिल्ली कैपिटल्स के फिलिप सॉल्ट और मिशेल मार्श ने मिलकर की. ओवर की 6 गेंदों पर क्रमश: 4, 1, 6, 6, 1, 4 (कुल 22 रन ) रन बने.

इसके बाद उमरान मलिक सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो गए. उनकी लाइन लेंग्थ पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए.

उमरान मलिक का इस आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और केवल 5 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 10.35 है, जो बेहद खराब है.

हालांकि, उमरान मलिक अपनी गति से जरूर प्रभावित कर रहे हैं. वह भारत के उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जो 150 KM/H की स्पीड से गेंद फेंकते हैं. 

वहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन भी उमरान मलिक की गेंदबाजी से काफी दुखी नजर आए. दोनों ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में प्लान की कमी साफ तौर पर झलक रही थी.