SRK ने दी फ्लाइंग KISS, सुहाना दिखीं इस अंदाज में
By: aajtak.in
Credit: IPL/ Twitter/ BCCI
मैदान में 'पठान'
कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और RCB के बीच आईपीएल का नौवां मैच खेला गया.
KKR के मालिक शाहरुख खान भी मैच को देखने के लिए ईडन गार्डन पहुंचे.
इस मैच को देखने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं. वह लगातार अपनी टीम का हौसला बढ़ा रही थीं .
शाहरुख खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह दर्शकों को फ्लाइंग किस देते हुए दिखे.
किंग खान ने इस दौरान अपने खास अंदाज में दर्शकों का भी अभिवादन स्वीकार किया. वह लगातार KKR का सपोर्ट कर रहे थे.
शाहरुख काले रंग की स्वेटशर्ट और काले ही रंग की जींस पहनकर पहुंचे थे.
शाहरुख खान के साथ ईडन गार्डन स्टेडियम के स्टैंड में ऊषा उत्थप भी नजर आईं. जूही चावला भी दिखीं.
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है.
इस बार KKR को आईपीएल के अपने पहले मैच में पंजाब से 7 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से हार मिली थी.
ये भी देखें
टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है ये धुरंधर... DPL में दिखाया कमाल
कप्तानी की वजह से हुए बाहर... श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर का दावा
कभी भारत को अपनी कोचिंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में बने इस देश के महागुरु
धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटर? T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर