'मलिंगा' के चक्कर में नहीं लगा धोनी से छक्का, CSK के हारने का राज खुला, VIDEO
By: Aajtak
Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI
राजस्थान रॉयल्स ने IPL के मैच नंबर 17 में CSK को आखिरी गेंद पर 3 रनों से हरा दिया. आखिरी ओवर में CSK को 21 रन चाहिए थे.
अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की CSK को शिकस्त दी.
मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर 'दुनिया के बेस्ट फिनिशर' महेंद्र सिंह धोनी थे.
गेंद राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा के हाथ में थी, लेकिन उन्होंने यह गेंद यॉर्कर कर दी और धोनी छक्का जड़ने से चूक गए.
इस तरह इस मैच के हीरो संदीप शर्मा बन गए. संदीप ने माना कि वह धोनी को यॉर्कर फेंकने की कोशिश कर रहे थे.
संदीप ने कहा कि वह यही कोशिश कर रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर गेंदें फेंकें, उनकी कोशिश रंग लाई.
वहीं, संदीप की इस 'यॉर्कर रणनीति' के पीछे राजस्थान रॉयल्स के कोच लसिथ मलिंगा रहे. खुद संदीप ने मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो में यह बात कही.
इस वीडियो में संदीप शर्मा के साथ युजवेंद्र चहल और कोच लासिथ मलिंगा नजर आ रहे हैं. जहां खुद संदीप ने यह राज खोला.
संदीप मलिंगा से कह रहे हैं- सर मैं आपके सामने आपकी तारीफ नहीं कर सकता हूं, लेकिन मैं आपके साथ यॉर्कर पर काफी दिनों से मेहनत कर रहा हूं... थैंक्स कोच. कुल मिलाकर संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय मलिंगा को दिया.