आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ.
PIC: BCCIअहमदाबाद के नरेंद्र नोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा देखने को मिला.
26 साल के ऋतुराज ने अपनी टीम के लिए 50 गेंदों पर 92 रनों शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए.
अपनी इनिंग्स के दौरान ऋतुराज काफी आक्रामक मूड में दिखाई दिए और शुरू से ही उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई की.
ऋतुराज ने इस दौरान हार्दिक पंड्या की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. वहीं अल्जारी जोसेफ के ओवर में तीन छक्के जड़े.
ऋतुराज गायकवाड़ को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया. ऋतुराज सीएसके लिए पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 में ऋतुराज ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेन्ज कैप भी अपने नाम किया था.