चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हरा दिया.
Credit: BCCIइस मुकाबले में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए.
जडेजा ने इस दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका का भी विकेट लिया, जो आईपीएल में उनका 150वां विकेट रहा.
रवींद्र जडेजा अब आईपीएल में 150 विकेट और दो हजार रन लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं.
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 172 रन बनाए थे.
जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम 20 ओवरो में 157 रनों पर ही ढेर हो गई.
60 रनों की पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे.