बनते-बनते रह गया शर्मनाक रिकॉर्ड, अर्शदीप ने कर दिया ये 'कारनामा'
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने भौकाली स्टाइल में जीत दर्ज की. मुंबई ने नौवें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की.
मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत रही. वहीं पंजाब की 10 मैचों में 5वीं हार है. मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे.
इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन दे डाले, जो उनका आईपीएल करियर में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है.
अर्शदीप सिंह को महज 1 सफलता मिली. उन्होंने ईशान किशन (75 रन, 41 गेंद) को पेवेलियन भेजा.
अर्शदीप के पहले ओवर में 16 रन, दूसरे ओवर 21 रन, तीसरे ओवर 16 रन आए. स्पेल का अंत 3.5 ओवर और 66 रनों के साथ हुआ.
अर्शदीप अपनी इस बॉलिंग की वजह से उन गेंदबाजों में शुमार हो गए, जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज हैं.
एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बाशिल थाम्पी हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए थाम्पी ने 17 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. थाम्पी ने तब 4 ओवर में 70 रन दिए थे.
इस सीजन में में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल ने 9 अप्रैल को 4 ओवर में 69 रन खर्च कर डाले. यह वही मैच था जब रिंकू सिंह ने लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़े थे.
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में दो लोगों के नाम हैं, ईशांत शर्मा और मुजीब उर रहमान. दोनों ने अपने 4 ओवर्स में 66 रन दिए थे.