हार्दिक ने शिखर को बीच मैदान में किया KISS, PHOTO हुआ VIRAL
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
आईपीएल 2023 का मैच नंबर 18 गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच है.
यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया.
स्टेडियम में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या मिले, जहां हार्दिक पंड्या शिखर धवन को KISS करते हुए नजर आए.
इस फोटो में दोनों क्रिकेटर्स के बीच ब्रदरहुड नजर आ रहा है. पंजाब किंग्स ने भी इस फोटो को शेयर किया और लिखा- 'किस-किस से तुम भागोगे'
शिखर धवन की इस आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म रही है. उनका बल्ला खूब गरजा है. पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 99 रन की अविजित पारी खेली थी.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी गब्बर ने नॉट आउट 86 रन बनाए थे. वहीं KKR के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे.
आज (13) अप्रैल को खेले गए मैच में शिखर बल्ले से धमाका नहीं कर सके और 8 रन बनाकर जोश लिटिल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे.
इस मैच में हार्दिक पंड्या ने भी बतौर कप्तान वापसी की, वह KKR के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह राशिद खान ने कप्तानी की थी.
ये भी देखें
IPL के बाद संन्यास लेगा ये दिग्गज? साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा अपडेट
...तो धोनी करेंगे पंत की मदद! सहवाग ने दी LSG के कप्तान को नसीहत
'सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वैभव...', IPL के बीच इस दिग्गज की भविष्यवाणी
14 साल के वैभव की कब होगी टीम इंडिया में एंट्री? गावस्कर बोले- हमें धैर्य रखना...