कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
PIC/VID: BCCIटीम की हार के बावजूद के कप्तान नीतीश राणा ने अपनी इनिंग्स से फैन्स का दिल जीत लिया.
नीतीश ने 41 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे.
इस पारी के दौरान नीतीश राणा ने उमरान मलिक को निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए कुल 28 रन बटोरे.
नीतीश के अलावा केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने भी 31 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली.
इस दौरान रिंकू सिंह और नीतीश राणा के बीच छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई.
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद नीतीश राणा को केकेआर ने टीम का कप्तान बनाया था.