इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
PIC: Getty/BCCIहालांकि नए सीजन की शुरुआत से पहले ही आईपीएल की कुल 6 टीमों को झटका लगा है.
साउथ अफ्रीका के कुल 9 प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम के शुरुआती मुकाबलों के दौरान एक्शन में नजर नहीं आएंगे.
साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ 31 मार्च और दो अप्रैल को वनडे मैच खेलना है जो वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई करने के लिहाज से अहम है.
ऐसे में ये साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स इस सीरीज में भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को इस बारे में सूचित भी कर दिया है.
सबसे ज्यादा नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को होगा. कप्तान एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन जैसे प्लेयर SRH टीम में शामिल हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (नॉर्किया, लुंगी एनगिडी), चेन्नई सुपर किंग्स (सिसांडा मगाला), गुजरात टाइटन्स (मिलर), लखनऊ सुपर जायंट्स (डिकॉक), पंजाब किंग्स (रबाडा) की टीम भी इससे प्रभावित होगी.