मोबाइल लेकर 'फुर्र' हुए रोहित शर्मा, हैरान रह गए फैन्स, VIDEO

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

IPL में वानखेड़े मैदान पर 30 अप्रैल को खेले गए मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दी.  यह आईपीएल इतिहास का मैच नंबर 1000 था.  

इस मैच में मुंबई की जीत की इबारत टिम डेविड ने ल‍िखी. उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को जीत दिलाई.

इस तरह अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 8 में से 4 मैच जीतकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच वाले दिन यानी 30 अप्रैल को रोहित शर्मा का 36वां जन्मदिन था. 

इस मैच में रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर पेसर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

रोहित शर्मा का राजस्थान के ख‍िलाफ पोस्ट मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह फैन्स संग फोटो क्ल‍िक कर रहे हैं. 

इसी बीच रोहित शर्मा एक फैन का फोन लेकर भागने लगते हैं, यह देख कई लोग हैरान रह जाते हैं. 

जिस शख्स का फोन होता है, वह रोहित को आवाज लगाता है और कहता है फोन दे दो. इसके बाद हिटमैन उसे फोन वापस कर देते हैं.