चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई में एक खास फैन से मुलाकात की है.
PIC: IPL/Twitterउस फैन की उम्र 88 साल है और वह रिश्ते में बीजेपी नेता खुशबू सुंदर की सास लगती हैं.
खुशबू सुंदर ने तस्वीरें शेयर करके हुए एमएस धोनी को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
PIC: IPL/Twitterखुशबू सुंदर ने लिखा कि धोनी से मिलने के बाद उनकी सास की उम्र कई साल बढ़ गई है.
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की.
41 साल के धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी.
चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को RCB से खेलना है.