चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मैच में 12 रनों से मात दी.
PIC/VID: BCCIचेपॉक में हुए इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का जलवा देखने को मिला.
धोनी ने तीन गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे.
धोनी ने ये दोनों सिक्स तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर लगाए. वुड ने ही धोनी को आउट भी किया.
इस छोटी सी पारी के दौरान धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए.
41 साल के धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें प्लेयर हैं. धोनी ने 208 पारियों में यह माइलस्टोन हासिल किया.
विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं.