31 March 2023 By: Aajtak Sports

धोनी IPL मैच से पहले बने 'जेठालाल', जमकर खाए जलेबी-फाफड़ा

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज आज (31 मार्च) होने जा रहा है.

Getty and Social Media

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है.

Getty and Social Media

मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई, जिस कारण टीमें प्रैक्टिस नहीं कर सकीं.

Getty and Social Media

इसी दौरान चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल के जेठालाल बन गए.

Getty and Social Media

दरअसल, जेठालाल को गुजरात की फेवरेट डिश जलेबी-फाफड़ा पसंद है और धोनी ने यही डिश का लुत्फ लिया.

Getty and Social Media

जब बारिश हो रही थी, तब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और उन्होंने गर्मागरम जलेबी-फाफड़ा खाए.

Getty and Social Media

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी बारिश से बचते और जलेबी-फाफड़ा खाते दिखे.

Getty and Social Media

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार IPL खिताब जीता है