आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ.
Credit: BCCI/Gettyइस मुकाबले में मोहित शर्मा ने एक जबरदस्त कैच लपका जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पारी के पांचवें ओवर में मोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर शार्दुल का यह कैच लिया.
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
मोहित शर्मा ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की है.
मोहित किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.
34 साल के मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 37 विकेट लिए हैं.