आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हरा दिया.
PIC: BCCI/AFPगुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिए.
मोहित शर्मा चार साल बाद कोई आईपीएल मुकाबला खेलने उतरे थे, ऐसे में उनकी वापसी शानदार रही.
प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहित शानदार प्रदर्शन करके हेड कोच आशीष नेहरा की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.
मोहित शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और वह भारत के लिए भी इंटरनेशनल खेल चुके हैं.
दाएं हाथ के फास्ट बॉलर मोहित ने 26 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 37 विकेट चटकाए हैं.
34 साल के मोहित शर्मा ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए भाग लिया था.