'ये ज्यादा नहीं हो गया...', रोहित शर्मा के LBW पर उठे सवाल!
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल 2023 का मैच नंबर 54 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच 9 मई को खेला गया.
इस मैच को मुंबई इंडियंस ने शाही अंदाज में 6 विकेट से 21 गेंद रहते हुए जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते 199 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस की टीम से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. इसमें 7 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे.
ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वहीं नेहाल वढेरा ने 24 गेंदों पर 52 रन बनाकर मैच फिनिश किया.
मैच के दौरान रोहित शर्मा (7) के एलबीडब्लू होने पर सवाल खड़े हो गए. उन्हें DRS के बाद आउट दिया गया. खुद हिटमैन भी अपने आउट होने पर हैरान नजर आए.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी DRS के बाद LBW आउट देने के फैसले पर सवाल खड़े किए. रोहित क्रीज से काफी आगे निकल आए थे.
मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा-हैलो DRS, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया? ये कैसे एलबीडब्लू हो सकता है.
अंपायर ने रोहित शर्मा को LBW आउट नहीं दिया था, लेकिन RCB ने जब DRS लिया तो उन्हें आउट दिया गया.
वैसे LBW के रूल के मुताबिक- अगर कोई खिलाड़ी विकेट से 3 मीटर आगे निकलकर आ जाता है तो उसे आउट नहीं दिया जाता है.
मोहम्मद कैफ के ट्वीट पर कई फैन्स भी नाराज नजर आए, उन्होंने भी रोहित के आउट होने पर LBW के 3 मीटर नियम का हवाला दिया.
ये भी देखें
'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
'टीम इंडिया का सत्यानाश एक आदमी ने किया...', योगराज ने किसकी ओर किया इशारा?
बांग्लादेशी क्रिकेटर की लगी लॉटरी... प्लेऑफ से पहले इस IPL टीम में एंट्री