'मां के बनाए खाने से आई इतनी ताकत', ईशान का जवाब VIRAL
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत रही. वहीं पंजाब की टीम की 10 मैचों में 5वीं हार है. मुंबई की जीत के हीरो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा रहे.
ईशान किशन इस आईपीएल में पहली बार रंग में नजर आए. उन्होंने 41 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसमें 4 सिक्स और 7 चौके शामिल थे.
ईशान किशन की इस पारी के कारण ही उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
जब ईशान 'प्लेयर ऑफ द मैच' लेने के लिए आए तो कमेंटेटर हर्ष भोगले ने उनसे बातचीत की. भोगले ने उनसे पूछा इतनी पावर (ताकत) कहां से आती है?
इस पर ईशान किशन ने कहा कि आज के समय में फिटनेस बहुत जरूरी है, हम बहुत ही कठिन ट्रेनिंग करते हैं.
विकेट कीपर बल्लेबाज ने कहा- कई सीनियर खिलाड़ियो ने फिटनेस को लेकर उदाहरण पेश किया है. ऐसे में फिटनेस बहुत जरूरी है.
ईशान आगे बोले- घर पर आप क्या खाते हैं? यह भी बहुत जरूरी है. इसलिए मैं अपनी ताकत का श्रेय मां के हाथ के खाने को देना चाहता हूं.
इस आईपीएल सीजन में ईशान किशन ने 9 मैच खेले हैं और 31.78 के एवरेज से 286 रन बनाए हैं.
ये भी देखें
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं बहन भावना, शेयर किया ये पोस्ट