सूर्या का ट्रेडमार्क शॉट ही बन गया उनका 'जानी दुश्मन'
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL 2023 के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीतते-जीतते हार गई.
इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम मजबूत स्थिति में लग रही थी. लेकिन सब कुछ आखिरी ओवर में जाकर फंस गया.
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में 7 रन पर यश ठाकुर की 120.5 KM प्रति घंटे की रफ्तार पर बोल्ड हो गए.
सूर्या फाइन लेग की दिशा में स्कूप शॉट अटैम्पट कर रहे थे, लेकिन वह असफल रहे. सूर्या का यह ट्रेडमार्क शॉट है.
इस शॉट पर वह कई मर्तबा लम्बे-लम्बे छक्के जड़ चुके हैं. लेकिन लखनऊ के खिलाफ वह गच्चा खा बैठे.
बहरहाल, 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से रोमांचक अंदाज में हराया.
जीत के बाद लखनऊ की टीम के 15 प्वाइंट्स हो गए हैं, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार हैं. प्वाइंट्स टेबल लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर है.
लखनऊ की जीत के हीरो बैट से मार्कस स्टोइनिस (89), क्रुणाल पंड्या (49) रहे. वहीं आखिरी ओवर में मोहसिन ने जलवा दिखाया.
एकबारगी को लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन आखिरी ओवर में पासा पलट गया.
मैच का आखिरी ओवर LSG के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन खान को दिया. मुंबई को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे.
मोहसिन ने कसी हुई गेंदबाजी की और ओवर में महज 5 रन दिए. इस तरह मुंबई जीता हुआ मैच हार गई.
ये भी देखें
WWE स्टार हल्क होगन की मौत गलत सर्जरी से हुई? पत्नी ने किया चौंकाने वाला दावा
रोहित को आया BCCI का बुलावा, इस तारीख को होगा हिटमैन का ब्रोंको टेस्ट?
कौन हैं 21 साल के दानिश मालेवर? जो फर्स्ट क्लास में जड़ रहे शतक पर शतक
ये विराट की देन, वो ऐसे ही काम करता है... शमी ने आफरीदी का नाम लेकर लिए मजे