लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों से शानदार जीत हासिल की.
PIC: BCCIलखनऊ की जीत के हीरो मार्क वुड रहे जिन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
खास बात यह है कि मार्क वुड ने इस दौरान लगातार गेंदों पर दो बड़े विकेट लिए.
पहले वुड ने पृथ्वी शॉ को 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.
फिर अगली गेंद पर वुड ने मिचेल मार्श की भी गिल्लियां उड़ा दीं. दोनों ही बल्लेबाज वुड की पेस के सामने बेबस नजर आए.
मार्क वुड ने पांच साल बाद आईपीएल में वापसी की है. वुड ने साल 2018 में सीएसके के लिए एक मैच खेला था.
33 साल के मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए 28 टेस्ट और 59 वनडे मैच खेलकर 161 विकेट लिए हैं.