'बोलो तारा रा रा...', कपड़े उतारकर नाचने लगा ये ख‍िलाड़ी, VIDEO

By Aaj Tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

आईपीएल 2023 के दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. 

20 मई को हुए इस मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ (LSG) ने 176/8 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में KKR की टीम 175/7 रन बना सकी. 

लखनऊ की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, उन्होंने 30 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 193.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

निकोलस पूरन मैच के बाद टीशर्ट उतारकर जश्न मनाते हुए भी नजर आए. उनका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही शेयर किया. 

निकोलस पूरन दलेर मेहंदी के फेमस ट्रैक 'बोलो तारा रा रा...' पर नाच रहे थे. उनके डांस मूव कमाल के थे. 

पूरन के अलावा वीडियो में कृष्णप्पा गौतम और रव‍ि बिश्नोई भी थ‍िरकते नजर आ रहे हैं.

लखनऊ की टीम की पूरन अहम कड़ी हैं. उन्होंने 14 मैचों में 32 से ज्यादा के एवरेज से 358 रन बनाए हैं.

लखनऊ अब अपना प्लेऑफ मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेलेगी.

वैसे इस मैच को केकेआर के रिंकू सिंह ने गजब बैटिंग की और 33 गेंदों पर नॉट आउट 67 रन बनाए. रिंकू ने लगभग मैच पलट ही दिया था.