आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ.
PIC: BCCI/Getttyइस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काइल मेयर्स ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली.
काइल मेयर्स ने 38 गेंदों की इस पारी में सात गगनभेदी छक्के और दो चौके लगाए.
मेयर्स आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए यह एक यादगार पारी रही.
30 साल के मेयर्स को आईपीएल 2022 की नीलामी में पचास लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
मेयर्स वेस्टइंडीज के लिए 18 टेस्ट, 19 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.
इस दौरान काइल मेयर्स ने 1967 रन बनाने के अलावा 42 विकेट चटकाए हैं.