'इम्पैक्ट प्लेयर' बनकर KKR के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, पर...
By Aaj Tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर ने इस IPL में अपने बल्ले से धूम मचाकर रख दी है. लेकिन दिल्ली के खिलाफ वह 0 पर आउट हो गए.
वेंकटेश अय्यर ने IPL में अब तक आईपीएल के 6 मैच खेले हैं, इन 6 मैचों में उनके बल्ले से 234 रन बने हैं.
इस दौरान वेंकटेश अय्यर का स्ट्राइक रेट भी शानदार ररहा है. मुंबई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वेंकटेश अय्यर ने 104 रन की तूफानी पारी खेली थी.
खास बात यह है कि वेंकटेश अय्यर ने इस IPL के ज्यादातर मैच इम्पैक्ट प्लेयर और रिप्लेस प्लेयर बनकर खेले हैं.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जिस मैच में रिंकू सिंह ने '5 गेंद में 5 छक्के मारे' थे, उस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली थी.
KKR का 20 अप्रैल (आज) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है, जिसको टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है.दिल्ली के खिलाफ वेंकटेश फ्लॉप रहे और शून्य पर आउट हो गए.