लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने चोटिल कप्तान केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
Credit: BCCI/Twitterअनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में जगह दी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर करुण को अपनी टीम में शामिल किया.
karun nair
करुण आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है.
करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक (नाबाद 303 रन) जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
31 साल के करुण ने अबतक 76 आईपीएल मैचों में 23.75 के एवरेज से 1496 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल रहे.
करुण ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भाग लिया था. उस दौरान वह तीन मैचों में सिर्फ 16 रन बना सके थे.