केन विलियमसन इंजरी के चलते आईपीएल 2023 के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं. विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे.
बीसीसीआई के नियमानुसार विलियमसन को फ्रेंचाइजी पूरी सैलरी देगी. विलियमसन को गुजरात टाइटन्स ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था.
PIC: BCCI/Twitterबीसीसीआई का नियम कहता है कि यदि कोई खिलाड़ी पूरे सत्र के लिए उपलब्ध है, तो उसे पूरा भुगतान किया जाएगा.
यदि कोई खिलाड़ी शिविर में शामिल होने से पहले चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो खिलाड़ी को भुगतान नहीं किया जाता है.
यदि कोई खिलाड़ी कुछ निश्चित मैचों के लिए उपलब्ध होता है, तो उसे आनुपातिक आधार पर भुगतान किया जाता है.
यदि कोई टीम किसी खिलाड़ी को अनुबंध समाप्त होने से पहले रिलीज करने का विकल्प चुनती है, तो उसे खिलाड़ी को फुल पेमेंट करना होगा.
अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो फ्रेंचाइजी को पेमेंट करने के साथ-साथ उसके चिकित्सा का खर्च भी उठाना पड़ता है.
यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है कि वह खिलाड़ियों एकमुश्त भुगतान करती है या नहीं. कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को सीजन की शुरुआत में 50% और सीजन के अंत में बाकी का भुगतान करती है.