आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात दी.
PIC/VID: BCCIजीत के बावजूद गुजरात टाइटन्स के लिए मुसीबत बढ़ गई है. टीम के स्टार प्लेयर केन विलियमसन इस मैच के दौरान चोटिल हो गए.
पारी के 13वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लेने के प्रयास में केन विलियमसन का घुटना ट्विस्ट हो गया.
विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन उनके इस शानदार प्रयास से गुजरात की टीम ने दो रन जरूर बचा लिए.
विलियमसन अपने दम पर चलने में असमर्थ थे, ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर निकलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी.
PIC/VID: BCCIसाई सुदर्शन बाद में रिप्लेसमेंट फील्डर के रूप में केन विलियमसन की जगह मैदान पर आए. बैटिंग के दौरान गुजरात टाइटन्स ने सुदर्शन को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भी इस्तेमाल किया.
विलियमसन की चोट कितनी गहरी है ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हालांकि गुजरात के बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन ने विलियमसन के जल्द फिट होने की उम्मीद जताई है.