इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है.
PIC: BCCIचेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ.
ओपनिंग सेरेमनी के अंत में गुजरात के कप्तान हार्दिक और सीएसे के कप्तान धोनी को भी स्टेज पर बुलाया गया.
इस दौरान हार्दिक ने मंच पर मौजूद जय शाह, अरूण धूमल और रोजर बिन्नी से तो हाथ मिलाया.
लेकिन उन्होंने धोनी से हाथ नहीं मिलाया, जबकि सीएसके के कप्तान शुरुआत में ही खड़े थे.
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हार्दिक ने टॉस के समय धोनी की तारीफ करते नजर आए और उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया.
ओपनिंग सेरेमनी की बात करें तो अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.