'4 गेंद 4 विकेट', गुजरात के सामने धराशायी हुई केएल राहुल की टीम
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रोमांचक मैच हुआ. मैच को गुजरात ने 7 रनों से अपने नाम किया.
लखनऊ को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, पर वह 128/7 का स्कोर ही बना सका.
इस मैच के हीरो बने मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए जरूरी 12 रन नहीं बनने दिए.
पहले तो यह लग रहा था कि LSg vs GT का यह मैच एक-दो ओवर्स पहले ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि केएल राहुल विकेट पर टिके हुए थे.
लेकिन हार्दिक पंड्या एंड कंपनी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते मैच को आखिरी ओवर में लाकर फंसा दिया.
आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन लिए. वहीं दूसरी गेंद पर वो आउट हो गए.
केएल राहुल को मोहित शर्मा ने जयंत यादव के हाथों कैच कराया. राहुल ने 68 रनों की पारी खेली.
तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस डेविड मिलर को कैच दे बैठे और 'गोल्डन डक' पर आउट हुए.
इसके बाद चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में आयुष बदोनी रन आउट हो गए.
फिर पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा भी दूसरा रन लेने के फेर में रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
ये भी देखें
रोहित-कोहली का ODI वर्ल्ड कप 2027 खेलना कन्फर्म? गंभीर ने दिया बड़ा बयान
43 साल के धोनी ने बना दिया महारिकॉर्ड... ऐसे करने वाले पहले विकेटकीपर
डूबते-डूबते भी इस IPL टीम ने बना डाला कीर्तिमान, कोई नहीं कर सका ऐसा
धोनी ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया अनोखा 'शतक', पहली बार हुआ ऐसा