आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया.
PIC: BCCI/Twitterमोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के दौरान फ्लड लाइट में तकनीकी खराबी आ गई.
इसके चलते लगभग 25 मिनट तक खेल रुका रहा. यह पूरा वाकया कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत से पहले हुआ.
मैदान पर लगे छह टावर्स में बत्तियां तो जल रही थीं, लेकिन बाकी टावर्स की बत्तियां कुछ तकनीकी समस्या के चलते नहीं जली.
ऐसे में खेल जारी रखना मुश्किल था और शिखर धवन अपने प्लेयर्स को लेकर मैदान से बाहर चले गए.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 50 रनों की शानदार पारी खेली.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने भी 40 रनों का अहम योगदान दिया था.