Jadeja Final

धोनी के ये 2 शेर अब भारतीय टीम से जुड़े, WTC फाइनल में मचाएंगे गदर

धोनी के ये 2 शेर अब भारतीय टीम से जुड़े, WTC फाइनल में मचाएंगे गदर

AT SVG latest 1

Aajtak.in

2 June 2023

Getty, IPL and Social Media

CSK Tushar Deshpande With Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम चैम्पियन बनी है.

Team India for WTC Final

आईपीएल खत्म होने के साथ ही अब सभी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी में तैनात हो गए हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है

Rohit Sharma join Team India for WTC Final

भारतीय टीम को 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है

Shubman Gill join Team India for WTC Final

WTC फाइनल के लिए सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके थे. मगर IPL फाइनल के चलते कुछ खिलाड़ी भारत में ही थे

Ravindra Jadeja join Team India for WTC Final

ये रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और श्रीकर भरत जैसे स्टार खिलाड़ी थे, जो अब भारतीय टीम से जुड़ गए हैं.

Suryakumar yadav join Team India for WTC Final

बीसीसीआई ने इन सभी के फोटोज शेयर किए हैं. इन दिग्गजों के टीम से जुड़े से अब ऑस्ट्रेलिया को सतर्क रहना होगा.

Ravindra Jadeja Final

जडेजा ने IPL फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया था

Jadeja with Daughter

जडेजा ने ही आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाए थे. धोनी की टीम का ये शेर अब WTC फाइनल में गदर मचाने को तैयार है

Ajinkya Rahane join Team India for WTC Final

धोनी की टीम के दूसरे शेर रहाणे थे, जिन्होंने फाइनल समेत पूरे सीजन में ही धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी