धोनी ने द‍िखाया बड़ा दिल, संन्यास ले चुके रायडू को पहले दी IPL ट्रॉफी

धोनी ने द‍िखाया बड़ा दिल, संन्यास ले चुके रायडू को पहले दी IPL ट्रॉफी

Aajtak.in

30 May 2023

Getty, IPL and Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की.

हार्द‍िक पंड्या की गुजरात को धोनी की चेन्नई ने 5 विकेट (डकवर्थ लुईस नियम) से शिकस्त दी.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ फाइनल मैच आख‍िरी ओवर तक गया, जहां सर जडेजा ने आख‍िरी दो 2 गेंदों पर जरूरी 10 रन जड़ दिए. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ फाइनल मैच आख‍िरी ओवर तक गया, जहां सर जडेजा ने आख‍िरी दो 2 गेंदों पर जरूरी 10 रन जड़ दिए. 

29 मई को हुआ आईपीएल फाइनल CSK के अंबत‍ि रायडू का आख‍िरी मैच था. उन्होंने मुकाबले में 8 गेंदो पर 19 रन जड़े.

इस मैच से पहले ही अंबत‍ि ने ट्वीट कर कह दिया था कि यह उनका आख‍िरी मैच होगा.

ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की यह ट्रॉफी अंबत‍ि रायडू को पकड़ाई, धोनी के इस तरीके ने फैन्स का दिल जीत लिया.

महेंद्र सिंह धोनी अक्सर ही व‍िन‍िंग ट्रॉफी टीम के नए सदस्य को पकड़ाते हैं, उनकी कप्तानी में चलाई गई यह परम्परा टीम में आज भी कायम है.

बहरहाल, रायडू ने आईपीएल कर‍ियर में 204 मैचों में में 28.23  के एवरेज और 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा. 

रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन नॉट आउट रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए.

वहीं उन्होंने 6 टी-20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. इसके अलावा रायडू के नाम 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.

रायडू के संन्यास पर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी एक वीडियो शेयर किया गया, जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट कर‍ियर को लेकर बात की.