3 साल से धोनी पर भारी ये टीम, रिकॉर्ड देख रह जाएंगे सन्न
By Aajtak
Credit: IPL/BCCI/PTI
IPL 2023 के मैच नंबर 37 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रोमांचक अंदाज में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पर जीत दर्ज की.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रनों से हरा दिया.
वैसे दोनों ही टीमों के बीच साल 2020 के बाद के मुकाबले देखें जाएं तो राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत दिखी है.
राजस्थान और चेन्नई ने साल 2020 से कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इन 7 मुकाबलों में राजस्थान ने 6 और चेन्नई ने 1 मैच जीते हैं.
जयपुर में हुए मुकाबले के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, वहीं चेन्नई खिसककर दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
इस सीजन में सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टीम ने लगातार दूसरी बार धोनी की चेन्नई को हराया है.
इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच 12 अप्रैल को भिड़ंत हुई थी. जहां राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक अंदाज में 3 रनों से हराया था.
इस मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा थे.
संजू सैमसन ने गेंद संदीप शर्मा को दी. संदीप ने 17 रन दिए, इस तरह राजस्थान को 3 रनों से जीत मिली.
ये भी देखें
'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', दिग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं बहन भावना, शेयर किया ये पोस्ट