CSK का ख‍िलाड़ी बनेगा दूल्हा, WTC फाइनल से हुआ OUT

Aajtak.in/Sports

28 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

मुंबई के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को WTC फाइनल के लिए टीम में जगह मिली है.

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी ने अपने बल्ले से धूम मचाकर रख दी थी.

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 14 मैचों में 48.08 के एवरेज और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए.

एक समय तो यशस्वी जायसवाल ऑरेन्ज कैप जीतने की कतार में थे, लेकिन राजस्थान प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.

WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया था.

गायकवाड़ ने BCCI को बताया है कि वह 3-4 जून को शादी कर रहे हैं. इस वजह से अब यशस्वी को टीम में जगह मिली है.

वहीं, यशस्वी जायसवाल वीजा संबंधी प्रक्रिया होते ही लंदन के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने प्रैक्ट‍िस शुरू कर दी है.

वैसे गायकवाड़ का प्रदर्शन आईपीएल में जोरदार रहा है, वह 15 मैचों में 564 रन ठोक चुके हैं.

WTC फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.