RCB के मोहम्मद सिराज से कमेंटेटर ने कहा- मियां जी आ जाओ, फिर...

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

RCB और PBKS के बीच मोहाली में IPL का मैच नंबर 27 हुआ. इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही RCB ने 24 रनों से जीत दर्ज की.

इस मैच में पहले विराट कोहली (59) और फाफ डु प्लेसिस (84) ने धाकड़ बल्लेबाजी की. इसकी बदौलत RCB ने 174 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 150 रन बना पाई और 18.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. इस तरह RCB को 24 रनों से जीत मिली. 

पंजाब को समेटने में सबसे अहम योगदान रहा मोहम्मद सिराज का, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके. सिराज की आईपीएल में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.  

मैच के बाद सिराज 'प्लेयर ऑफ द मैच' लेने के लिए आए, उन्हें पर्पल कैप दी गई. इस दौरान सिराज ने अपनी गेंदबाजी की गई बारीकियों पर खुलकर बात की. पोस्ट मैच के बाद मुरली कार्तिक ने सिराज को संबोध‍ित करते हुए कहा- मियां जी आ आ जाओ, आ जाओ....

सिराज ने मुरली कार्तिक से बातचीत में कहा- मैंने सोच लिया था कि मैं पॉवरप्ले में विकेट लूंगा ताकि आगे के मैचों के लिए खुद को तैयार कर सकूं. 

RCB के तेज गेंदबाज सिराज ने कहा कि उनके लिए लॉकडाउन वाला समय बेहद अहम था, उस समय वह गेंदबाजी में काफी नीचे चले गए थे. लेकिन फिर उन्होंने जिम में खूब मेहनत की, गेंदबाजी में भी मेहनत की. इसके बाद अब अगले सीजन में अच्छा खेला.