इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को हो चुकी है. सीजन का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा.
PIC: BCCIअबकी बार इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को देखने का अंदाज बदलने जा रहा है.
खास बात यह है कि इस बार क्रिकेट फैन्स को भोजपुरी भाषा में भी कमेंट्री सुनने का मौका मिला है.
आईपीएल में अबतक हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली जैसे भाषाओं ही कमेंट्री होती थी, लेकिन इस बार 12 भाषाओं में मैचों की कमेंट्री हो रही है.
स्टार नेटवर्क और जियो सिनेमा पर तो इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली और मलयालम में कमेंट्री हो रही है.
इसके साथ ही जियो सिनेमा भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया में भी लाइव कमेंट्री का प्रसारण कर रहा है.
जियो सिनेमा ऐप के जरिए दर्शक स्मार्टफोन और लैपटॉप पर कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं स्टार नेटवर्क के जरिए टीवी पर मुकाबले का आनंद लिया जा सकेगा.