IPL: ₹7.50 करोड़ की कीमत का तेजतर्रार खिलाड़ी OUT
By Aajtak
Credit: Reuters/ Getty/ AP/ PTI/ Social media
अगर LSG प्लेऑफ में जाती है तो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड अंतिम चरण के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
मार्क वुड IPL 2022 के ऑक्शन में सात करोड़ 50 लाख रुपए में बिके थे.
दरअसल, मार्क वुड की पत्नी प्रेग्नेंट हैं, वह मां बनने वाली हैं. वह मई के अंत में संतान को जन्म देंगी.
वैसे मार्क वुड तबीयत खराब होने की वजह से लखनऊ की टीम के लिए दो मैच पहले ही मिस कर चुके हैं.
मार्क वुड 'पर्पल कैप' के लिए अहम दावेदार थे. उन्होंने अब तक IPL में 11 विकेट झटके थे.
दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी देखें
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO
श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
'भारत-बलूचिस्तान के बीच होगा क्रिकेट मैच...', बलूच नेता का पोस्ट VIRAL, वेन्यू भी बताई