अर्जुन की जगह MP के लड़के को मौका! 3 विकेट लेकर मचाई धूम
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL का मैच नंबर 1000 पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. मैच को मुंबई ने 6 विकेट से अपने नाम किया.
इस मैच में मुंबई की जीत के हीरो टिम डेविड बने. मैच में टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को जीत दिलाई.
मुंबई भले ही यह मैच जीत गई पर सवाल यह उठा कि आखिर अर्जुन तेंदुलकर को मैच में मौका क्यों नहीं दिया गया?
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर की जगह मोहम्मद अरशद खान को मौका दिया.
अरशद ने मैच में 3 ओवर किए और 39 रन देकर 3 विकेट झटके. अरशद ने यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर को अपना शिकार बनाया.
मध्य प्रदेश के सिवनी में 20 दिसंबर 1997 को जन्मे अरशद को IPL 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.
अरशद का यह आईपीएल में डेब्यू सीजन है. उन्होंने इस आईपीएल में कुल 4 मैच खेले हैं और 4 विकेट झटके हैं.
अरशद ने IPL 2023 में कुल 51 गेंदें फेंकी हैं और 114 रन दिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 13.41 है, जो थोड़ा ज्यादा है.
वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने इस आईपीएल में 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने कुल 59 गेंदें फेंकीं हैं और 92 रन दिए हैं.
अर्जुन ने 25 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ बैटिंग की और 13 रनों की पारी भी खेली. इसमें एक छक्का भी शामिल रहा.
'जूनियर तेंदुलकर' ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ पदार्पण किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए थे, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला.
दूसरा मैच उन्होंने IPL में हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. मैच में उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट लिया.