कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: BCCI/Twitterमैच में कोलकाता की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही. पारी के 16वें ओवर में सुयश शर्मा ने मिलर का आसान कैच टपका दिया.
कैच ड्रॉप होने के बाद आंद्रे रसेल काफी हताश नजर आए. वहीं कप्तान नीतीश राणा ने चेहरे पर अपना हाथ रख लिया.
आंद्रे रसेल ने इस मुकाबले में 19 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया.
रसेल ने 29 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि हार के चलते उनके बर्थडे का जश्न थोड़ा फीका पड़ गया.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विजय शंकर रहे.
शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे.