आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरत टाइटन्स के बीच 31 मार्च को होना है.
PIC: BCCI/Instagramपहले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है.
सीएसके ने अब आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है. आकाश चोटिल तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह ली है.
आकाश सिंह साल 2020 में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
इसके साथ ही आकाश आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी सदस्य रह चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने इकलौता मुकाबला खेला था.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश ने अब तक 9 लिस्ट ए, पांच फर्स्ट क्लास और 9 टी20 मैच खेलकर कुल 31 विकेट लिए हैं.
20 साल के आकाश सिंह 20 लाख रुपये की कीमत में सीएसके साथ जुड़े हैं.