IPL मैच में DRS को लेकर ड्रामा... अंपायर नितिन मेनन से भिड़े जडेजा

4 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Star Sports

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रनों से हरा दिया.

इस मुकाबले में बवाल भी हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अंपायर नितिन मेनन ने आउट करार दिया.

यह पूरा वाकया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 17वें ओवर में हुआ. उस ओवर में लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर ब्रेविस को LBW आउट दिया गया.

हालांकि जब गेंद उनके पैड से टकराई, तो ऐसा लगा कि वो लेग स्टम्प मिस करेगी. फिर भी ब्रेविस ने अपना समय लिया और DRS के लिए इशारा करने से पहले साथी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से चर्चा की. 

अंपायर नितिन मेनन ने कहा कि 15 सेकंड का टाइम समाप्त हो चुका है, ऐसे में डेवाल्ड ब्रेविस रिव्यू नहीं ले सकते. 

हालांकि बिग स्क्रीन पर टाइमर नहीं दिखा, जिसके चलते ब्रेविस को लगा कि उनके पास समय है. लेकिन बाद में पता चला कि 15 सेकंड बीत चुके थे. यहां तक कि जडेजा भी ब्रेविस से बात करते हुए बड़ी स्क्रीन को देख रहे थे.

रिप्ले में पता चला कि गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और स्टम्प से काफी दूर थी. जडेजा इस पूरे मामले में अंपायर नितिन मेनन से बहस करते दिखे.

देखें वीडियो