18 March 2023
By: Aajtak Sports
श्रेयस अय्यर होंगे IPL से बाहर? इन दो स्टार खिलाड़ियों ने भी बढ़ाई KKR की टेंशन
Getty and Social Media
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे
Getty and Social Media
उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस की हालत ठीक नहीं है.
Getty and Social Media
31 मार्च से शुरू होने वाले IPL को लेकर सभी प्लेयर 28 मार्च तक कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ जाएंगे
Getty and Social Media
रिपोर्ट के मुताबिक, इन खिलाड़ियों की लिस्ट में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है
Getty and Social Media
केकेआर शुरुआती कुछ मैचों के कोई दूसरा कप्तान बना सकती है. बाद में अय्यर के जुड़ने की संभावना है
Getty and Social Media
कोलकाता टीम की टेंशन अकेले अय्यर ने नहीं बढ़ाई, बल्कि दो स्टार खिलाड़ी भी टेंशन बढ़ा रहे हैं
Getty and Social Media
ये बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन और लिटन दास हैं, जो शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं
Getty and Social Media
शाकिब आयरलैंड के खिलाफ 31 मार्च को आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद केकेआर टीम से जुड़ेंगे
Getty and Social Media
जबकि लिटन दास आयरलैंड के खिलाफ 4 से 8 अप्रैल तक टेस्ट खेलकर कोलकाता टीम से जुड़ेंगे
Getty and Social Media
जबकि कोलकाता टीम को अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO
शुभमन गिल ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 3 साल से ज्यादा...
SRH से हार के बाद कप्तान धोनी हुए खफा... इन पर फोड़ा ठीकरा