14 May 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैच के दौरान रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके ठीक होने में काफी समय लग सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज पाटीदार इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में भी जगह नहीं बना पाएंगे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित नहीं किया जाता, तो पाटीदार कम से कम अगले दो मैचों में RCB के लिए नहीं खेलते.
पाटीदार को अपनी उंगली की सुरक्षा के लिए स्प्लिंट पहनने की सलाह दी गई है, आने वाले दिनों में उनकी चोट का फिर से आकलन किया जाएगा.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यदि पाटीदार बल्लेबाजी के लिए फिट होते हैं तो वह बतौर बैटर खेल सकते हैं. उन्हें टीम के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करने से मना किया गया है.
आईपीएल के स्थगित होने से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया, जो अब अपने दूसरे कार्यकाल के लिए RCB टीम के साथ हैं.
अगर पाटीदार उपलब्ध नहीं होते हैं, तो सबसे ज्यादा संभावना है कि जितेश शर्मा बाकी बचे मैचों में आरसीबी की कप्तानी करेंगे. फिल साल्ट भी दावेदार हैं.
पाटीदार के अलावा उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की उपलब्धता पर भी खतरा मंडरा रहा है.
आरसीबी फिलहाल 11 मैचों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वो प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है.
ध्यान रहे 17 मई से IPL दोबारा शुरू हो रहा है, जहां RCB की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी.