21 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
अखाड़े में पहली मुलाकात, फिर प्यार... ऐसे हुई पहलवान साक्षी की शादी
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
रियो ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली रेसलर साक्षी मलिक इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
इस आंदोलन में साक्षी का साथ उनके पति और सुपर हैवीवेट पहलवान सत्यव्रत कादियान ने भी दिया है
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
साक्षी और सत्यव्रत की लव स्टोरी अखाड़े से ही शुरू हुई थी. इस बात का खुलासा खुद साक्षी ने ही किया था
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
साक्षी-सत्यव्रत की पहली मुलाकात 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई थी, जहां दोनों ने सिल्वर जीता था
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला चला, जो कब प्यार में बदल गया दोनों ही पहलवानों को पता नहीं चला
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
साक्षी उम्र में पति सत्यव्रत से एक साल बड़ी हैं, लंबे अफेयर के बाद दोनों ने अप्रैल 2017 में शादी की
Photo: Instagram/Sakshi and Satyawart
साक्षी ने 2015 में दोहा में हुई सीनियर एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में 60 किग्रा में कांस्य पदक जीता था
ये भी देखें
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द
'सपने में भी नहीं सोचा...', रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड, भावुक हुए हिटमैन
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं